
जयपुर । आम आदमी पार्टी ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर माफिया मुख्तार को रोपड़ जेल में तमाम तरह की सरकारी सहूलियतें देने का गंभीर आरोप लगाया।

पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश सचिव आशीष गौतम और यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि पंजाब के जेल मंत्री रहते रंधावा ने मुख्तार अंसारी का केस लड़ने वाले वकील को भी सरकारी खर्चे पर हायर किया। जबकि पंजाब की कैप्टन सरकार ने उसके दो बेटों के नाम पर वक्फ बोर्ड की जमीनें भी करवाईं जो कि बड़े शर्म की बात है। वहीं आशीष गौतम ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि वही क्रिमिनल माइंडसेट वाले रंधावा राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी हैं। लेकिन राजस्थान एक शांतिप्रिय राज्य है यहाँ अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों को जनता टिकने नहीं देगी।
यूथ विंग के प्रदेश सचिव गौतम ने कहा कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने देश के सामने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और पंजाब के पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर एक बड़ा खुलासा किया था, जिसमें कहा गया था कि यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी को जब यूपी की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जानी थी तो उसी दौरान पंजाब की तत्कालीन कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक फर्जी एफआईआऱ करवाकर उसे कस्ट़डी में ले लिया था। आशीष गौतम ने कहा कि जिसको लेकर यूपी सरकार ने 25 बार पंजाब सरकार से मुख्तार की कस्टडी मांगी तो भी पंजाब सरकार तरह-तरह के बहाने बनाती रही लेकिन मुख्तार अंसारी की कस्टडी नहीं दी।

इतना ही नहीं जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो पंजाब की कैप्टन सरकार ने मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए 55 लाख रुपए का एक वकील हायर किया, लेकिन मामला झूठा होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की कैप्टन सरकार को फटकार लगाई, तो मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी सरकार को दी गई। यूथ विंग के प्रदेश सचिव ने कहा कि जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वकील ने सरकार को अपना बिल भेजकर अपनी फीस मांगी, तो भगवंत मान सरकार ने कहा कि हमारा ऐसा कोई मामला ही नहीं था जो सरकार ये बिल दे। जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को एक नोटिस देकर उनसे सफाई मांगी। तो दोनों ही नेताओं ने मुख्तार अंसारी को पहचानने से ही इनकार कर दिया।आशीष गौतम ने सवाल करते हुए कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा बताएं कि अगर आप मुख्तार अंसारी को नहीं जानते थे तो फिर आपने उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाबी में एक पत्र लिखकर उनका स्टैंड जानने की बात क्यों कही। आशीष गौतम ने कहा कि जब इस मुद्दे पर दो दिन पहले एक पत्रकार ने रंधावा से सवाल कर दिया तो उन्होंने पत्रकार से दुर्व्यवहार करते हुए उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया जो की बड़े शर्म की बात है। इसके लिए मीडिया से माफी मांगें रंधावा ।
आशीष गौतम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसलिए रंधावा पर न तो सीएम गहलोत बोलेंगे औऱ न ही सचिन पायलट। क्योंकि टिकट वितरण में रंधावा का अहम रोल होगा। आशीष गौतम ने कहा कि जो व्यक्ति पंजाब में अपराधियों को संरक्षण देता रहा तो क्या गारंटी है कि वो राजस्थान में भी अपराधियों को संरक्षण नहीं देंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने ये निर्णय लिया है कि काग्रेस प्रभारी रंधावा राजस्थान के जिस भी कोने में जाएंगे वहां आम आदमी पार्टी यूथ विंग काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेगी।