
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एलन के छात्रों ने लहराया परचम, तनिष्का ने हासिल किया पहला स्थान.
कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट – यूजी 2022 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट छात्रा तनिष्का ने आल इंडिया रैंक -1 प्राप्त की है। तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं। उसने दो साल कोटा में रहकर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से नीट – यूजी की तैयारी की।
इसके साथ ही आल इंडिया रैंक -2 वत्स आशीष बत्रा ने हासिल की है। वहीं रैंक -3 पर ऋषिकेश नागभूषण गांगूली रहे। इन दोनों स्टूडेंट्स ने भी 715 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों एलन से दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए हैं। अभी तक देखे गए रिजल्ट्स में टॉप -100 में एलन के 30 से अधिक शामिल हैं। एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार 343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें से 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
एक लाख 7 हजार 772 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने वालों में 10 लाख एक हजार 15 छात्राएं तथा 7 लाख 63 हजार 545 छात्र शामिल हैं। देश – विदेश के 497 शहरों में 3 हजार 570 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसमें देश के बाहर 14 शहरों में यह परीक्षा हुई। देश के बाहर अबु धाबी, बैंकॉक, कोलम्बो, दोहा, काठमांडू कुलालम्पुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजहा, सिंगापुर, दुबई और कुवैत शामिल हैं।परीक्षा 17 जुलाई को दोपहर 2 से 5.20 बजे हुई।
इसके अलावा कोअलम, श्रीगंगानगर, नागौर, कुशीनगर, भिंड, होशंगाबाद, बैगुसराय और ठाणे में दुबारा परीक्षा करवाई गई। कुल 9 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया है। इनमें 4 लाख 29 हजार 160 छात्र तथा 5 लाख 63 हजार 902 छात्राएं तथा 7 ट्रांस जेंडर हैं। नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में एम्स सहित 612 मेडिकल कॉलेजों की 92 हजार एमबीबीएस सीटों पर इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
Previous Post : पद की महत्वाकांक्षा ने सड़क पर ला दिया!
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel