
अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की वार्षिक आमसभा आयोजित
अलवर। अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की 35वीं वार्षिक आमसभा एवं संघ के 50वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। अलवर संघ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अलवर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के द्वारा पशुपालकों से राज्य में सर्वाधिक दर पर दूध खरीदा जा रहा है जो कि पशुपालकों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों को संबल प्रदान करने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। किसानों के लिए देश में पहली बार कृषि बजट अलग से लाया गया है। दूध पर प्रति लीटर पांच रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। किसान मित्र योजना के माध्यम से हर माह कृषि बिल में एक हजार रूपये की सब्सिडी दी जा रही है।
साथ ही किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है जिससे किसान आगे बढ़ सके। उन्होंने अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा देय पांच रूपये के अतिरिक्त दस रूपये प्रति लीटर दूध पर अनुदान देकर पशुपालकों के हित में ऎतिहासिक कदम उठाया है।
उन्होंने प्रदेश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज को बड़ा चैलेंज बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। अलवर में दो लाख वैक्सीन भेजी जा चुकी है। इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम में पशुपालक गाइडलाइन के अनुरूप सावधानी बरते एवं पशु में लक्षण दिखाई देते ही पशुपालन विभाग को तुरन्त सूचित करे।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से प्रदेश में पुनः खेलों का वातावरण तैयार हो रहा है जिसके सुखद परिणाम भविष्य में सामने आएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है।
उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित व्यवसाय के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता को खत्म करने के साथ ऋण राशि की 50 प्रतिशत जमा कराने में छूट एवं शेष 50 प्रतिशत राशि पर नाममात्र का ब्याज ही देय है।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उद्यम स्थापित करने में बहुत बडी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की भावना को आगे बढाते हुए अलवर डेयरी के द्वारा दस रूपये प्रति लीटर दूध पर अनुदान देने का ऎतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना की सोच से प्रदेश में खेलों का एक माहौल तैयार हुआ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाडियों को बढावा देने के लिए पुलिस उपाधीक्षक तक नौकरियां खेल कोटे से दी है। खेल कोटे से अब तक करीब 500 युवाओं को नियुक्तियां मिल चुकी है। खिलाडियों को दो प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में सबको जुडने का आह्वाहन करते हुए कहा कि राज्य सरकार से प्रेरित चिरंजीवी योजना से जुडे सभी परिवारों की महिलाओं को स्मार्ट फोन भेंट करेगी जिसमें तीन साल तक का रिचार्ज रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ बच्चों की ऑनलाइन पढाई में मदद मिलेगी।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने अलवर डेयरी में आयोजित आमसभा में पहुंचकर पशुपालकों को डेयरी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पशुपालकों एवं किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अलवर डेयरी के द्वारा दिए जा रहे सर्वाधिक अनुदान की चर्चा पूरे प्रदेश भर में है।
उन्होंने कहा कि डेयरी द्वारा की जा रही कार्रवाइयों से आमजन में डेयरी के प्रति विश्वास कायम हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के चैयरमेन विश्राम गुर्जर ने कहा कि अलवर डेयरी किसानों से राज्य में सर्वाधिक दरों पर दूध खरीद रही है।
आमजन का डेयरी प्रोडेक्ट पर विश्वास कायम रहे इसके लिए डेयरी के द्वारा मिलावट के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिलावटी दूध के लिए राज्य में सर्वाधिक बडी पेलेन्टी लगाई गई, ट्रकों को ब्लैक लिस्ट भी किया गया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि दूध में मिलावट करने वालों की सूचना देवे। उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अलवर डेयरी द्वारा नवाचार कर डेयरी में ही अलवर का प्रसिद्ध कलाकंद बनाया जाएगा। इस दौरान अतिथियों ने कारोडा व गंजपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक भेंट किए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Previous Post; एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel