
मखदूम पीर सरवर नूह अलैहिर्रहमाह का सालाना उर्स 25 को
बाड़मेर। जिले के ईटादा गांव में मखदूम पीर सरवर नूह अलैहिर्रहमाह का सालाना उर्स 25 अक्टूबर 2022 बरोज मंगलावार को आयोजित किया जाएगा। मंगलिया- द्धर्श बस्ती की तरफ से गुलामाने मुस्तफा कमेटी के तत्वाधान में मुस्तफा नगर में बरोज मंगलवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक उर्स मुबारक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में हज़रत अलामा अल्हाज मुफ़्ती शोएब आलम सांवा बतौर खुशुसी मुकर्रीर होंगे। खुशुसी मेहमान सैयद भूरे शाह भंवार, सैय्यद सोबत अली शाह मठारी, ज़ेरे सरपरस्ती मौलाना गुलाम रसूल, मौलाना शाकिर अली, ज़ेरे निज़ामत हाजी इलमुद्दीन होंगे।
इनके अलावा पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि ताहर मोहम्मद, पूर्व सरपंच ख़मीसा खान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शेर मोहम्मद, समाज सेवी हामिद खान, सुमार खान मंगलिया, नवाब खान द्धर्श, मीरु खान मंगलिया, सतार खान समेजा, हलीम खान मंगलिया, अनवर खान समेजा, साहड़ खान समेजा, मीरा खान मंगलिया सहित तमाम आशिकान-ए-औलिया मौजूद रहेंगे।
Previous Post: ऊर्जा मन्त्री भंवर सिंह भाटी का बीकानेर दौरा जारी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel