AUS Vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने किया वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI का ऐलान

AUS Vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने किया वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI का ऐलान
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से पर्थ में खेला जाएगा।
कप्तान पैट कमिंस ने कन्फर्म करते हुए कहा कि पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में केवल एक बदलाव किया गया है। लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन की जगह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है।
हेजलवुड का इस साल यह केवल दूसरा टेस्ट मैच होगा। उन्होंने इस साल अपना पहला टेस्ट मार्च में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। कप्तान ने बताया कि ओपनर मार्कस हैरिस और पेसर स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट से बाहर रखा गया है।
तेज गेंदबाजों में कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी टीम में हैं जबकि स्पिनरों में नाथन लियोन को रखा गया ह। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा,डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।
Previous Post: सरदारशहर में रिकॉर्ड मतों से जीतेगी कांग्रेस – राठौड़
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel