बाड़मेरराजस्थान

हरिश चौधरी के नेतृत्व में बाड़मेर- जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 400 किमी. भारत जोड़ो बाइक रैली की शुरुआत

हरिश चौधरी के नेतृत्व में बाड़मेर- जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 400 किमी. भारत जोड़ो बाइक रैली की शुरुआत

पहले 250 किमी. की बाइक रैली में जगह- जगह गांवो में फूल- मालाओं से लोगो ने स्वागत किया।

बाड़मेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसका प्रचार तेजी से किया जा रहा हैै। इसको लेकर सरहदी बाड़मेर- जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 400 किमी. भारत जोड़ो बाइक रैली की गुरुवार को शुरुआत हुई।

इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पूरी यात्रा में बाइक पर सवार होकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन को लेकर अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी हो उसे लेकर आमजन को भारत जोड़ो यात्रा का संदेश देते हुए उनका उद्देश्य बताया।

भारत जोड़ो बाइक रैली के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी व पूरी यात्रा में सफर कर रहे लोगों का जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा का संदेश यह है कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत नहीं फैलाई जा सकती। यह यात्रा श्रीनगर में समाप्त होगी और हम यह संदेश देंगे कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत नहीं फैलाई जा सकती। यात्रा का यही उद्देश्य है।

इस दौरान बीच रास्ते मे आमजन को सम्बोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा कर रहे उसी सन्देश को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से यह संदेश पूरे देश तक ले जाना चाहते है। जिसको लेकर 400 किमी की यह पदयात्रा के दौरान बॉर्डर के लोगो ने एक किलोमीटर लंबा तिरंगा फहलाया है।

जो बॉर्डर से दिल्ली और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम सब भारतीय है जो सन्देश पूरे देश को दे रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा धर्म व वर्गों में दूरियां बनाई जिसे मिटाना चाहते है। बाड़मेर की ऐतिहासिक भागीदारी रहेगी। जैसे जैसे यात्रा बढ़ रही वेसे ही सुनामी की तरह आगे पदयात्रा बढ़ रही है।

बाड़मेर के रण बाखासर से शुरू हुई यह यात्रा जैसलमेर के सम तक जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को यह यात्रा बाखासर के रण से शुरू होकर यह बाइक रैली साता, सिहानिया, सेड़वा, धनाऊ, इटादा, देदूसर, बीजराड़, सेहलाऊ, अभे का पार, गागरिया, गडरारोड शहीद स्मारक, पनेला, जयसिंधर स्टेशन होकर गुजरी।

इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, दीनबंधु शर्मा राष्ट्रीय सचिव, संजीता सियाग, मोहम्मद शहीद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, बाड़मेर प्रदेश सचिव चेतन मेघवाल, रऊफ राजा सहित बाड़मेर जिला प्रमुख, जिले के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, यूथ कांग्रेस बाड़मेर जिलाध्यक्ष सहित सरपंच गण और कांग्रेस कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ उपस्थित रही।

Previous Post: क्या आप जानते हैं दिन में सोने या झपकी लेने के इन बेहतरीन फायदों के बारे में?


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

हरिश चौधरी के नेतृत्व में बाड़मेर- जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 400 किमी. भारत जोड़ो बाइक रैली की शुरुआत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button