
भारत जोड़ो यात्रा ने फिल्म रिलीज़ कर बेरोज़गारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
बूंदी। भारत जोड़ो यात्रा ने रविवार को “क्यों ना जुड़ें” अभियान के तहत एक और फिल्म रिलीज़ किया। कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलीज़ किए गए इस फ़िल्म में बेरोज़गारी से जुड़े आंकड़े दिखाए गए हैं।
फिल्म में इंजीनियरिंग का एक छात्र बताता है कि सरकार की ही एजेंसी एनएसएसओ की रिपोर्ट बताती है, 45 सालों में सबसे अधिक 6.1 % की बेरोज़गारी है। ईएमआई के डाटा के मुताबिक देश में 42 प्रतिशत युवा बेरोज़गार हैं। वर्ल्ड बैंक के अनुसार हम दुनियाभर के मुख्य देशों में 28.3 प्रतिशत बेरोज़गारी दर के साथ बेरोज़गारी में नंबर वन पर हैं। फिल्म के अंत में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया गया है।
“क्यों न जुड़ें” अभियान से संबंधित दो फिल्में पहले भी रिलीज की जा चुकी है। पहली फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज की गई थी, जिसमें महांगाई और इससे होने वाली पेरशानियों को दिखाया गया था।
दूसरी फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज हुई, जिसमें एक पहलवान का पोता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने दादाजी के गांधी जी की यात्रा में शामिल होने की यादें साझा करता है। साथ ही वह बताता है कि दादाजी तो अब नहीं हैं लेकिन वह यात्रा में शामिल होने जा रहा है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी राजस्थान के बुंदी ज़िले में है। यह यात्रा 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह 3570 किलोमीटर लंबी पदयात्रा है, जो पांच महीने तक चलेगी। यात्रा महंगाई, बेरोज़गारी जैसी समस्याओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने और सामाजिक ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानता एवं राजनीतिक केंद्रीकरण को हाइलाइट करने के लिए शुरू की गई है।
Previous Post: कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ निकाली जन आक्रोश यात्रा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel