
Ex MLA जयराम जाटव के खिलाफ बडी बैठक
अलवर। अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली एवं उमरेन प्रधान दौलत जाटव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जयराम जाटव द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई व्यक्तिगत अशोभनीय टिप्पणी से सर्व समाज,पेंटर्स एसोसिएशन एवं दिव्यांगजन कल्याण संस्थान मे गहरा रोष हैl
जन कल्याण समिति की ओर से मालाखेड़ा मे बैठक आयोजित कर पूर्व विधायक के खिलाफ आक्रोश जताया गयाl दिव्यांगों ने कहा कि 72 घंटे में यदि जयराम जाटव सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ दिव्यांग संस्थान संवैधानिक रूप से मामला दर्ज कराएगाl इससे 1 दिन पूर्व अंबेडकर सर्किल पर जिला पेंटर एसोसिएशन ने जयराम जाटव खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बयान वीर पूर्व विधायक के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा कीl पेंटर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामवतार जाटव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि समाज में सब को चुनाव लड़ने का अधिकार हैl
आखिर पेंटर क्यों प्रधान नहीं बन सकताl मालाखेड़ा प्रधान वीरमति ने जयराम जाटव पर आरोप लगाते हुए कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाला यह बयान ओछी राजनीति का परिचायक हैl
उमरेन प्रधान दौलत जाटव ने कहा कि जल्दी भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नरूका से मिलकर अनर्गल बयानबाजी के लिए पूर्व विधायक को भाजपा पार्टी से निष्कासित करने की मांग रखेंगेl भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव की सद्बुद्धि के लिए बैठक में उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के सामने बैठकर रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम सबको सन्मति दे भगवान भजन गायाl इस दौरान परमार्थ दिव्यांग जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष अशोक नागर, जिला परिषद सदस्य लालाराम सैनी, अवधेश नरूका, सतीश चौधरी, गोविंद जोशी,रूपसिंह केरवा,सोनू मीणा, गौरव सोलंकी सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे l
Previous Post : इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियां अंतिम चरण में
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel