भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने लगातार दूसरे दिन गुजरात के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किया चुनाव प्रचार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने लगातार दूसरे दिन गुजरात के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किया चुनाव प्रचार
अमदाबाद। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर चुनाव प्रचार किया।
डॉ. पूनियां ने आज गुजरात के सिद्धपुर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्री बलवान सिंह राजपूत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने लक्ष्मीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीण माली के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ खाट पर बैठकर चाय पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने तसली में चाय पी और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।
मेहसाणा जिले के ऊंझा में डॉ. पूनियां ने विश्व प्रसिद्ध उमिया माताजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद कर भाजपा की जीत में पूरी सक्रियता के साथ जुटने की अपील की।
डॉ. पूनियां ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और गुजरात में भाजपा की भूपेन्द्र भाई पटेल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुये गुजरात में फिर से प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी। भाजपा के नेता प्रजा के सेवक बनकर काम करते हैं, जहां शासन में आने के बाद प्रजा ही शासक होती है और यही वजह है कि गुजरात से लेकर तमाम राज्यों और केन्द्र में भाजपा की सरकारें बड़ी जीत के साथ लगातार बन रही हैं, जो जनता का भाजपा के प्रति अटूट विश्वास दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से 2022 में गुजरात और 2023 में राजस्थान में भाजपा ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता पर काबिज होगी।
उल्लेखनीय है कि, 29 नवंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल के साथ डॉ. सतीश पूनियां ने बनासकांठा जिले के पालनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री अनिकेत ठाकर और डीसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवीण माली के समर्थन में लक्ष्मीपुरा में जनसभा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया।
Previous Post: आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर एक्शन मोड पर, ली समीक्षा बैठक
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel