लाइफ स्टाइल

ठंड से बचाव के लिए चौराहों पर जलाए जाएंगे अलाव

ठंड से बचाव के लिए चौराहों पर जलाए जाएंगे अलाव…

भोपाल। आम नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए सूबे में सभी शहरों के चौराहों पर  अलाव जलाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी धर्मशालाओं में भी निशुल्क रूप से ठहराने की व्यवस्था करने के निर्देश मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जारी किए है।

सिंह ने सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को आदेश दिया है कि वह आम नागरिकों को शीतलहर से बचाने के लिए सभी चौराहों पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाएं।

रजाई गद्दा एवं कंबल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें- सिंह ने अपने डिपार्टमेंट के सभी कमिश्नर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में सभी रेन बसेरा एवं आश्रय स्थलों पर यात्रियों के नहाने के लिए गर्म पानी, रजाई गद्दा एवं कंबल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री सिंह ने कहा कि ऐसे नगरीय निकाय, जहाँ स्थाई आश्रय स्थल नहीं हैं, वहाँ पर अस्थाई तौर पर किराये के भवन में अथवा खाली पड़े नगरीय निकाय के किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ कर शहरी बेघरों को आश्रय, आवास एवं अन्य राहत देना सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध करें।

आश्रय स्थलों का प्रचार-प्रसार करें- उन्होंने कहा कि आश्रय स्थलों का प्रचार-प्रसार करें, जिससे शहर में बेघरों को आश्रय स्थल की जानकारी मिल सके।

रात में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जहाँ निराश्रित लोगों की संख्या ज्यादा होती है, वहाँ राजस्व निरीक्षक के माध्यम से प्रति दिन आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों की जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा सभी नगरीय निकायों को आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।

Previous Post: अतिथियों के आगमन के पूर्व ही हो  इंदौर आने का खुशनुमा एहसास


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

ठंड से बचाव के लिए चौराहों पर जलाए जाएंगे अलाव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button