
चम्बल के किनारे रह कर भी प्यासा है शहर…
धौलपुर। जिले में चम्बल नदी होने के बावजूद भी धौलपुर शहर में पानी का संकट बना हुआ है। करीब एक महीने से धौलपुर शहर के कई इलाकों में पानी का संकट चल रहा है।
हालात ऐसे है कि गर्मी और उमस के मौसम में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी किल्लत को लेकर शहर के जागरूक लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी कर आमरण अनशन की चेतावनी दी हैं। जब लोग जलदाय विभाग पहुंचे तो कोई भी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं मिला।
हालांकि जिला स्तर पर होने वाली बैठकों में भी पेयजल किल्लत की बात सामने आने पर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। पेयजल किल्लत जूझ रहे लोग जलदाय विभाग के साथ-साथ शासन और जन प्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।
करीब एक माह से शहर में एक समय पानी की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा की जा रही हैं, लेकिन यह भी नियमित नहीं होने लोग खासे परेशान हैं। लोगों ने कई वार जलदाय विभाग के आला अधिकारियों को पेयजल सप्लाई सुचारु करने के लिए शिकायत भी की हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी।
पुराना शहर समेत ज्यादातर मौहल्ले और कॉलोनियों के लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग द्वारा सिर्फ एक बार नाममात्र की आपूर्ति होने से लोग खासे परेशान हैं और जलदाय विभाग के अधिकारियों को कोसते नजर आए।
पानी की किल्लत झोल रहे लोगों का कहना है कि चंबल नदी होने के बावजूद भी अगर धौलपुर शहरवासी पानी को तरस रहे हैं,तो यह जलदाय विभाग एवं प्रशासन की नाकामी है।
Previous Post : भगतसिंह जन्म जयंती पर निकाला जाएगा विचार संकल्प मार्च
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel