जयपुरराजस्थान

नवसृजित जिले दूदू के दौरे पर सीएम गहलोत,कहा- राजस्थान मिशन 2030 के लिए तैयार

जयपुर।सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को दूदू जिले के दौरे पर रहे. यहां पर सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे फैसलों की पूरे देश में चर्चा हो रही है. देश के दूसरे राज्यों के लिए ये फैसले मिसाल बन रहे हैं और देश के अनेक राज्य हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे नवाचारों से राजस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार अब मिशन-2030 को साकार करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करवा रही है, जिसमें उन्नत और खुशहाल राजस्थान के लिए हर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है.

सीएम गहलोत दूदू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया. सीएम गहलोत ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की स्टॉल का अवलोकन किया. साथ ही योजना के लाभार्थियों से बात की एवं उन्हें मोबाइल फोन वितरित किए. इस योजना के लिए लाभार्थियों ने सीएम गहलोत का आभार व्यक्त किया.

खिलाड़ियो को सरकारी नौकरी में आरक्षण

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार एवं खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है. राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों के प्रति माहौल बन रहा है. राज्य में खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए गये हैं. खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां देने के साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया. राज्य में खिलाड़ियों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई.

अपनी योजनाओं से पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को राहत दे रही है. राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जहां महज 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने केन्द्र सरकार से भी सभी परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया.

महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा

सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए 1.40 करोड़ महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत मोबाइल फोन दिया जा रहा है. चिरंजीवी जैसी योजना राजस्थान के अलावा अन्यत्र कहीं नहीं है. इसके अंतर्गत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है.

किसानों को मिल रही 2000 यूनिट बिजली मुफ्त

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार, न्यूनतम आय की गारंटी तथा गिग वर्कर्स के कल्याण के साथ ही किसानों की जमीन कुर्की को रोकने के लिए भी कानून बनाया गया है.इस अवसर पर विधायक  बाबू लाल नागर, खेल मंत्री चांदना, शासन सचिव खेल विभाग नरेश कुमार ठकराल एवं जिला कलक्टर अर्तिका शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button