गोस्वामी समाज का सम्मेलन समारोह आयोजित,नवीन कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

गोस्वामी समाज का सम्मेलन समारोह आयोजित,नवीन कार्यकारिणी का हुआ विस्तार…
भीनमाल- जसवंतपुरा बस स्टैंड पर स्थित गोस्वामी समाज सेवा समिति छात्रावास में हर साल की भांति इस साल भी भगवान दत्तात्रेय जयंती समारोह को लेकर भजन संध्या एंव स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।शनिवार शाम को छात्रावास में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी।
वही सुबह गोस्वामी समाज छात्रावास में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान जिले के गोस्वामी बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।वही कार्यक्रम के दौरान नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। इस दौरान पुनासा मठ के मठाधीश बाबूगिरी जी महाराज, गजीपुरा मठ के मठाधीश प्रेम भारती महाराज,डोरडा मठ के मठाधीश कुलदीप भारती महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान भारी संख्या में गोस्वामी समाज बंधु उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम के दौरान समाज में एकता,बालिका शिक्षा,कुर्तियां मिटाना,नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान छात्रावास में सहयोग देने वाले भामाशाह को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष मसरगिरी जेरण,उपाध्यक्ष बगदगिरी पहाड़पुरा,भंवरभारती गजीपुरा,शोभापूरी बाबरा,सचिव बाबूगिरी पमाणा,सह-सचिव कैलाशपुरी कुशलापुरा, कोषाध्यक्ष तेजाभारती राजिकावास,सह-कोषाध्यक्ष कमलेशनाथ भाडू,मीडिया प्रभारी पद पर उतमगिरी कारलू,उपाध्यक्ष जबरगिरी जेरण एंव फुलपुरी लुणावास,प्रवक्ता गोविंदगिरी को मनोनीत किये गये।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel