स्टेट हाइवे बनाने के लिए खेतों से मिट्टी खुदवा रहा ठेकेदार, 10 फीट तक हो गए गड्ढे, दुर्घटना होने का डर

स्टेट हाइवे बनाने के लिए खेतों से मिट्टी खुदवा रहा ठेकेदार, 10 फीट तक हो गए गड्ढे, दुर्घटना होने का डर…
केलवाड़ा। किसानों ने खेतों पर पहुंचकर नजारा देखा तो उन्हें अपने खेतों की सूरत बदली प्रतीत हुई। ठेकेदार ने जेसीबी से मिट्टी का खनन कर रोड का निर्माण प्रारंभ करा दिया है। राधापुरा, खंडेला, गोरधनपुरा, के किसान रसाल सिंह ने बताया ठेकेदार ने बिना बताए खेतों से मिट्टी खोदना शुरू कर दिया है।
जब सभी ग्रामीणों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया तो ठेकेदार ने कहा कि हमें ऊपर से परमिशन है। किसानों ने बताया कि इस प्रकार रोड की सुविधा तो उन्हें नसीब हो जाएगी, लेकिन जमीन में अधिक नुकसान होगा। आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी क्योंकि जिस किसान की जमीन रोड किनारे है, उसके खेत से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। लेकिन किसानों का कहना है कि खेतों में मिट्टी की खाइयों को नहीं भराया गया तो तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ठेकेदार सीधे किसानों के खेतों से मिट्टी का कर रहा है खनन
स्टेट हाईवे में ठेकेदार पहले मिट्टी का चुनाव कर सिरसौद से जेतपुरा तक बनाई जा रही रोड में ठेकेदार की मनमानी किसानों को भारी पड़ रही है। करीब 42 किमी की लंबाई में बन रही सड़क पर मिट्टी बाहर से न लाकर सीधे किसानों के खेतों से खोदी जा रही है। ठेकेदार ने 25 से 30 किसानों के खेतों में 5 फीट की चौड़ाई और 10 फीट की गहराई में जेसीबी से मिट्टी का खनन कर रोड का निर्माण करा दिया है।
ऐसे में खेतों में जिस स्थान से मिट्टी खोदी गई है, दुर्घटना होने का डर बना रहता है व आए दिन मवेशी गहरी खाई में गिर जाते हैं वहां की उपजाऊ परत खत्म हो जाएगी। जिससे न केवल यह भूमि अनुपयोगी साबित होगी, बल्कि पूरी तरह से बंजर में तब्दील हो जाएगी। किसानों ने इस अन्याय के खिलाफ ठेकेदार की शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर की है।
जेसीबी से चल रही खुदाई
ग्रामीणों को पक्की रोड की सौगात देने के लिए शासन की ओर से स्टेट हाईवे सड़क द्वारा सिरसोद से जेतपुरा तक 65 करोड़ रुपए की लागत से रोड का निर्माण कराया जा रहा है। प्रारंभ में ठेकेदार द्वारा रोड पर मिट्टी बिछाने का कार्य चल रहा है। बता दें कि रोड निर्माण के लिए मिट्टी का उठाव ठेकेदार द्वारा जमीन खरीद कर बीहड़ या अनुपयोगी भूमि से किया जाता है। मगर ठेकेदार की मनमानी के चलते किसानों के खेतों को खोदकर बंजर बनाया जा रहा है। किसानों ने सुबह खेतों पर पहुंचकर देखा तो उनके खेतों में 15 फीट की लंबाई में गहरे गड्ढे दिखे। इतना ही नहीं रोड किनारे गहरी खंती बना दी गई है। जिसके कारण बरसात होने पर बारिश का पानी खेतों में लबालब भर जाएगा।
क्या कह रहे ग्रामीण ?
क्षेत्र के किसान अनरुद्ध सिंह ने बताया खेतों में जेसीबी चलाकर मनमाने तरीके से मिट्टी खोदी जा रही है। ठेकेदार ने न तो खुदाई की जानकारी दी और न हीं यह बताया कि जमीन से कितनी मात्रा में मिट्टी खोदी जाएगी। निर्माणाधीन रोड कि किनारे 10 फीट तक गहरी खंती कर दी गई है, जिससे बरसात के दिनों में हादसे हो सकते हैं। जबकि ठेकेदार की कार्यशैली को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि रोड बनाने में विलंब हो सकता है। इसी बीच ग्रामीणों ने मिट्टी खोदे जाने पर कड़ा विरोध प्रकट करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग केलवाड़ा शाहाबाद के अधिकारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि किसानों के खेतों से मिट्टी खोदी जा रही है, इसकी हमें जानकारी मिली है।हमने संबंधित ठेकेदार को बोल दिया है जल्द ही खेतों से मिट्टी खोदी गई है उन गहरी खाइयों में मिट्टी भराई जाएगी।
रिपोर्ट- अरबिंद मेहता
Previous Post: नाथ को भरोसा, फिर से सरकार, किसानों का कर्ज माफ करेंगे
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel