देशशिक्षा

CSIR UGC NET Exam City Slip : NTA ने CSIR UGC NET Exam 2023 की Exam City Slip की जारी

NTA ने CSIR  UGC NET Exam 2023 की Exam City  Slip जारी कर दी है. वे Candidates जिन्होंने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR  UGC NET Exam)  के लिए आवेदन किया हो, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर Exam City  Slip download कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा, जिसका पता ये है – csirnet.nta.nic.in. यहां से Exam City  Slip download करके Candidates जान सकते हैं कि उनका center किस शहर में पड़ा है. इसी के मुताबिक वे आगे की तैयारी कर सकते हैं. 

Exam City  Slip download  करने के लिए Candidates को application number, date of birth जैसे कई
Detail की जरूरत पड़ेगी. इस बात का भी ध्यान रखें कि ये आपका admit card नहीं है. admit card जल्दी ही release किया जाएगा. अगर Time Table की बात करें तो केमिकल साइंसेस (Chemical sciences), मैथेमेटिकल साइंसेस (Mathematical Sciences), फिजिकल साइंसेस (Physical sciences) की Exam 7 June के दिन है और अर्थ, एटमॉस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेस की Exam 8 June के दिन आयोजित की जाएगी.

Exam City  Slip download  करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाएं यानी csirnet.nta.nic.in पर. यहां होमपेज पर उस Link पर Click करें जिस पर लिखा हो – ‘Joint CSIR UGC NET December 2022/June 2023 Examination (City Intimation)’. इतना करते ही एक नई Website खुलेगी. इस पर अपने Detail जैसे application number वगैरह डालें और enter करें. इतना करते Exam City  Slip  आपके Screen पर दिख जाएगी. यहां से इसे चेक करें, download  करें और चाहें तो print  निकाल लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button