
खनन माफियाओं के हमले में डीएफओ बालबाल बचे
धौलपुर। जिले में खनन माफियाओं का दुस्स्साहस रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। खनन माफिया जब चाहे हमला कर फरार हो जाते हैं।
ऐसे ही एक मामले में केसर बाग की पत्थर की खदानों में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गए राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण के डीएफओ पर खनन माफियाओं ने लामबंद होकर पथराव कर दिया।
हमले में डीएफओ बालबाल बच गए। लेकिन खनन माफियाओं द्वारा पत्थरों से गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। कब्जे में लिए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बजरी माफिया छुड़ाकर फरार हो गए। घटना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खान क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण के डीएफओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि रविवार को सदर थाना क्षेत्र के केसर बाग के पत्थर खदान क्षेत्र में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि खनन माफिया अनाधिकृत तरीके से पत्थर की खुदाई कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। खदान क्षेत्र में 10 से 15 ट्रैक्टर ट्रॉली में खनन माफिया पत्थरों का लदान कर रहे थे। वन विभाग की टीम को देख खनन माफिया मौके से भागने लगे। कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं का एक ट्रैक्टर ट्रॉली वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया।
जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाने की कवायद की जा रही थी। इसी दौरान एक दर्जन से अधिक खनन माफिया लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ पत्थरों के हमले कर दिए। वन विभाग के कर्मचारियों ने इधर उधर भाग कर एवं छुप कर जान बचाई।
इसके बाद खनन माफियाओं ने पत्थरों को मारकर सरकारी गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। खनन माफिया जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर थाना प्रभारी नरेश पोसवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही खनन माफिया जंगलों में फरार हो गए। हालांकि पुलिस की टीम खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। लेकिन अभी तक खनन माफिया पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर बने हुए हैं।
Previous Post : राजकीय महाविद्यालय निर्माण जमीन मामला सुलझा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel