
ACB की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते डिस्कॉम तकनीकी सहायक ट्रेप…
बाड़मेर। एसीबी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही या कर रही है बाड़मेर जिले में एसीबी ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए गुड़ामालानी इलाके के रतनपुरा में डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को जोधपुर की एसीबी टीम ने पट्टा जारी करने की एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त को गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को बाड़मेर एसीबी की टीम ने गुड़ामालानी में तकनीकी सहायक द्वारा किसान से थ्री फेस कृषि कनेक्शन शिफ्टिग के लिए रिश्वत राशि की लेते हुए गिरफ्तार किया है एसीबी टीम तकनीकी सहायक के ठिकानों की जांच कर रही है।
इसमें जेईएन सहित उच्चाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। इसकी भी जांच की जा रही है।एसीबी टीम को कुछ दिन पहले परिवादी ने ऑनलाइन शिकायत दी थी कि रतनपुरा जीएसएस में कार्यरत तकनीकी सहायक उससे थ्री फेस कृषि कनेक्शन की लाइट शिफ्टिंग के लिए 15 हजार रुपए की डिमांड कर रही है।
जिसपर एसबी टीम ने गुरुवार को सत्यापन करवाया गया। तकनीकी सहायक व परिवादी किसान के बीच में 10 हजार रुपए रिश्चत की राशि देने की बात तय हुई इसके बाद शुक्रवार को एसीबी टीम ने परिवादी किसान को रिश्वत राशि देकर तकनीकी सहायक के पास भेजा।वहां पर रिश्वत राशि देते एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोच लिया है।
एसीबी एएसपी रामनिवासी सुंडा के मुताबिक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग रुकमकेश मीना पुत्र श्रवणलाल मीना निवासी सेवा गांव तहसील बजीरपुर जिला सवाई माधोपुर हॉल रतनपुरा (गुड़ामालानी) जीएसएस तकनीकी सहायक को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर तकनीकी सहायक 5-6 सालों से लगा हुआ था। वहीं टीम उच्चाधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है।
Previous Post: एसएमएस मेडिकल कॉलेज और डोरी फाउंडेशन के मध्य एमओयू फेसिलिटेड करवायेगा राजस्थान फाउंडेशन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel