
डोटासरा ने निराश्रित बच्चों के साथ पहले काटा केक, सादगी से मनाया जन्म दिन
सीकर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। जयपुर स्थित आवास पर सुबह विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने स्वागत कर बधाई दी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा सीकर में नवलगढ़ रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
यहां लक्ष्मणगढ़ व सीकर शहर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने पहुंचकर बधाई दी। देर शाम लोहिया रिसोर्ट में विभिन्न संगठनों की ओर से डोटासरा के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें डोटासरा ने निराश्रित बच्चों की खुशियों के लिए जन्मदिन समर्पित करने की बात कही।
उन्होंने बच्चों की पढ़ाई व देखभाल के लिए ५० हजार रुपए देने की घोषणा की। पीसीसी अध्यक्ष ने निराश्रित बच्चों के साथ पहले काटा केक, फिर अपने हाथों से बच्चों को खाना खिलाया।
इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकिम अली, सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, खाटू मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुनीता गिठाला व व्यापारी नरेश सिन्धी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
** State Congress Committee President and Laxmangarh MLA Govind Singh Dotasra celebrated his birthday with simplicity on Saturday. People who came from different places in the morning welcomed and congratulated him at his residence in Jaipur. After this, the state president reached his residence on Nawalgarh Road in Dotasara Sikar.
Previous Post : बीजेपी ने सरकार पर लगाया छुट्टियों पर जाने का आरोप
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel