PAK Vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में दी पाकिस्तान को शिकस्त

PAK Vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में दी पाकिस्तान को शिकस्त…
खेल डेस्क। टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जीत लिया है।
जी हां रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हरा इंग्लैंड ने जीत हांसिल कर ली है।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की सबसे बड़ी विदेशी जीतों में से एक बताया है।
जीत बेहतरीन जीत पर स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम उपमहाद्वीप में नीरस और बोरिंग क्रिकेट खेलने नहीं आई है.
स्टोक्स ने कहा कि टीम का लक्ष्य रोमांचक क्रिकेट खेलना है।
इंग्लैंड ने बाबर आजम की टीम को टेस्ट के पांचवें दिन 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
स्टोक्स ने कहा, ‘हमारी यहां ड्रॉ खेलने की कोई मंशा नहीं है। हम पाकिस्तान में रोमांचक क्रिकेट को आगे बढ़ाने के मकसद से आए हैं और हमारी टीम इस उद्देश्य में सफल रही है।’
यह पहला ऐसा टेस्ट मैच है जो दोनों टीमों द्वारा पहली पारी में 550 से अधिक रन बनाने के बावजूद नतीजे तक पहुंचा है।
इससे पहले 15 बार दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 550 से अधिक रन बनाए हैं लेकिन वह सभी मैच ड्रॉ रहे।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 74 रन से हरा दिया है।
रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए।
इस दौरान इंग्लिश टीम के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े।
इनमें जैक क्राउली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रुक (153) शामिल हैं।
Previous Post: ग्रेटर महापौर ने निगम मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel