homeजयपुरराजनीति

कांग्रेस PEC की पहली बैठक, टिकट वितरण का फार्मूला हुआ तय।

जिताऊ को टिकट, उम्र की बाध्यता नहीं, निकाय एवं पंचायतीराज जनप्रतिधि जो जिताऊ उनको मौका।

  • संजय वर्मा, जयपुर

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों  को लेकर कांग्रेस में मंथन किया जा रहा है। शनिवार को पीसीसी वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्यमत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, श्रीमती अमृता धवन, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त, हरीश चौधरी, सचिन पायलट, सालेह मोहम्मद, नीरज डांगी, ललित तुनवाल सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

कांग्रेस PEC की पहली बैठक, टिकट वितरण का फार्मूला हुआ तय।

 21 अगस्त से एक्सरसाइज शुरू

बैठक में टिकट वितरण के फॉर्मूले सहित उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति जैसे कई एजेंडों को लेकर चर्चा की गयी। टिकटों को लेकर मंथन किया गया, कांग्रेस की टिकटों का सबसे बड़ा  मापदंड जिताऊ को ही टिकट दिया जाएगा। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी  21 अगस्त से ही  एक्सरसाइज शुरू करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लॉक स्तर तक जाकर जनता की राय जानेंगे और उम्मीदवारों के आवेदन लेंगे। चुनावी रणनीति में जुटी कांग्रेस  इस बार सरकार रिपीट के लिए कई फॉर्मूलों पर काम कर रही है। टिकट वितरण का फार्मूला तय कर दिया है।

टिकट के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती  – गहलोत

शनिवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिकट वितरण के मापदंड पर कहा कि विनेबिलिटी पहला क्राइटेरिया रहेगा।  जो चुनाव जीतने वाला होगा उसे ही टिकट मिलेगा। गहलोत ने कहा कि  टिकट देने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है जहां कर्नाटक में हमनें 90 साल के उम्मीदवार को टिकट दिया उसने भी जीत हासिल की थी। गहलोत ने कहा राहुल गाँधी कहते है निकाय, पंचायतीराज जनप्रतिनिधि क्लेम कर सकते है, जिताऊ को मौका दिया जाएगा। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ कि स्क्रीनिंग कमेटी के आने के बाद टिकट वितरण पर काम शुरू होगा। ऐसे में माना जा रहा है की सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

कांग्रेस PEC की पहली बैठक, टिकट वितरण का फार्मूला हुआ तय।

दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे
 डोटासरा ने कहा – अच्छे उम्मीदवार देने के लिए अच्छे सुझाव आए।

बैठक में कांग्रेस के चुनाव में दावेदारों के लिए आवेदन लिया जाना तय हुआ है। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि चुनावों में अच्छे उम्मीदवार देने के लिए अच्छे सुझाव आए।  एक निर्णय हुआ है कि 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैठक होगी, जिसमे पीसीसी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। ब्लॉक स्तर पर दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद 24 अगस्त को दावेदारों के आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी को दिए जाएंगे। 24 से 27 तक जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। जिसमे प्रदेश चुनाव समिति के दो दो सदस्य मौजूद रहेंगे। वहां भी उम्मीदवार आवेदन दे सकते है। आवेदन लेने के बाद  प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य अपनी राय के साथ कम से कम 3 और अधिकतम 5 उम्मीदवारों के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे।

कांग्रेस PEC की पहली बैठक, टिकट वितरण का फार्मूला हुआ तय।

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष आएंगे राजस्थान

 स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई 28 से 31 अगस्त तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे जो प्रदेश एवं संभाग स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय जानेंगे। वहीं आवेदन के लिए एक प्रफोर्मा जारी किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि उम्मीदवारों के आवेदन आने के बाद प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य एक साथ मिलकर चर्चा कर आवेदनों को केंद्रीय चुनाव समिति को दिया जाएगा। जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर सूचि को अन्तिंम रूप दिया जाएगा।  पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि हम सभी ने एक राय होकर संकल्प लिया है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है जहां पूरी कांग्रेस पार्टी एकराय होकर प्रदेश में चुनाव लडे़गी


संजीवनी घोटाले के डेढ़ लाख लोग पीड़ित – गहलोत

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर जमकर हमला बोला।  सीएम गहलोत ने कहा कि  भाजपा वाले यह तक नहीं बता पा रहे कि हमारा नेता कौन होगा। भाजपा नेता चुनावों से पहले ही हार मानने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग लफ़ाज़ी करने वाले है, कागजो में पन्ना प्रमुख है, आरएसएस उनके पास है उससे फायदा होता है, भाजपा में कोई दम नहीं है। हमारी योजनाओं को अन्य सरकारें अपने मेनिफेस्टो में जोड़ रही। गहलोत ने संजीवनी घोटाले को लेकर भी गजेंद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे जेल भेजने की तैयारी हो रही है। संजीवनी के डेढ़ लाख लोग  पीड़ित हैं।  इनमे अधिकांश राजपूत हैं, गजेंद्र सिंह के मामले में मैं दखल देता तो वो कभी के ही गिफ्तार हो जाते, आशंका के आधार पर ही उन्होंने जमानत ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button