
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोटा दौरे पर, विकास कार्यों का किया अवलोकन
कोटा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पहल पर कोटा में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य एवं पर्यटन विकास के बड़े प्रोजेक्ट का आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अवलोकन कर कहा कि कोटा में जो विकास कार्य हुए हैं वह अद्भुत है और पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोटा को पहचान दिलाने वाले हैं।
दिग्विजय सिंह मंत्री शांति धारीवाल के साथ सबसे पहले पर्यटन का विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट देखने पहुंचे जहां उन्होंने नयापुरा बावड़ी से निर्माणाधीन चंबल रिवर फ्रंट का जायजा लेकर कहा कि चंबल रिवर फ्रंट वाकई फंटास्टिक अद्भुत रिवरफट बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि साबरमती के रिवरफ्रंट से कई गुना बेहतर चंबल रिवर फ्रंट होगा।
उन्होंने रिवर फ्रंट के प्रचार प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस भी आयोजित करने की यू डी एच मंत्री शांति धारीवाल सलाह दी इसके बाद जैसे ही दिग्विजय सिंह ऑक्सीजन की फैक्ट्री चलाने वाले सिटी पार्क ऑक्सीजन में पहुंचे तो नजारा देखकर खासे प्रभावित हुए उन्होंने पार्क में विकसित किए गए विश्व स्तरीय संसाधनों को बारीकी से देखा प्राकृतिक माहौल के बीच पार्क में विकसित किए गए तालाब के पास बैठ कर प्रकृति के बेहतरीन नजरों का लुफ्त उठाया और कहा कि कोटा मैं विकसित किए जा रहे पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट अकल्पनीय हैं।

कोटा विश्व मानचित्र के पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगा उन्होंने विकास कार्यों मे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर नगर विकास द्वारा किए गए वित्तीय प्रबंधन की भी सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में राशि उपलब्ध नहीं होने के बावजूद वित्तीय प्रबंधन कर अभूतपूर्व विकास कार्य करवाना सराहनीय है।
इसके बाद एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर पशुपालकों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली देवनारायण आवासीय योजना का जायजा लेने पहुंचे जहां एक ही स्थान पर पशुपालकों के लिए शहर की तर्ज पर विकसित किये गए संसाधनों को देख खासे प्रभावित हुए, उन्होंने पशुपालकों के आवास का भी अवलोकन किया।

पशुपालकों से बातचीत कर उनकी जीवन शैली के बारे में जानकारी ली योजना के तहत पशु पालकों की गोबर से होने वाली आमदनी के बारे में भी पशुपालकों से जानकारी ली और योजना को बेहतरीन बताते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं देश के शहरों में विकसित की जानी चाहिए ताकि शहरी क्षेत्र में मवेशियों की समस्या से भी छुटकारा मिल सके और पशुपालकों के जीवन स्तर में भी आमूलचूल परिवर्तन हो सके।
दिग्विजय सिंह ने कोटा में विकसित किए गए आकर्षक चौराहे नयापुरा घोड़े वाले बाबा एरोड्रम अंडरपास सहित सुगम आवागमन के लिए विकसित किए गए प्रोजेक्ट भी बारीकी से देखें और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विकास के विजन की खुले दिल से सराहना की। इस दौरान नगर विकास न्यास ओएसडी आरडी मीणा उपसचिव ताहिर मोहम्मद पुलिस उप अधीक्षक अशीष भार्गव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Previous Post: थानों की उत्कृष्टता अब जनता के मूल्यांकन पर मापी जाएगी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel