
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.20 करोड़ की ठगी, दंपति समेत 4 गिरफ्तार
उदयपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर एवं अन्य सरकारी सेवाओं में जॉब दिलाने के नाम पर 5-6 बेरोजगार युवकों से 1.20 करोड़ रुपयों की ठगी करने के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने दंपति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध पूर्व में भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का क्राइम रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि विजय लक्ष्मी राठी पुत्र हिमताराम व उसकी पत्नी द्रोपदी राठी निवासी खोखरा वाली थाना समेजा कोठी श्री गंगानगर, संदीप सीडाणा पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर नई दिल्ली एवं सतगुरु सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गाग लहरा जिला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध बोले तो झुंझुनू हाल सेक्टर 4 न्यू विद्यानगर निवासी पीड़ित कुलदीप सिंह ने थाना हिरणमगरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि उसने बीएससी कर रखी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायसिंह नगर में लैब टेक्नीशियन उसके परिचित जगसीर गिल ने उसे नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया और उसके द्वारा लगाए गए कई लड़कों के जोइनिंग लेटर भी दिखाएं। जगसीर ने इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने की कह 25 लाख रुपयों की डिमांड की।
जगसीर ने विजयलक्ष्मी राठी और उसकी पत्नी द्रोपदी के बारे में बताया इनके कहने पर उसने व चार-पांच दोस्तों ने उनके बताए बैंक खाते में पिछले 2 साल में 1.20 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। जगसीर सिंह एवं दंपति समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील व सीओ शिप्रा राजावत एवं थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से दंपती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Previous Post: अपहरण कर ऑनलाइन फिरौती लेने के मामले में चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel