
गहलोत सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी – राठौड़
अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी !
राठौड़ आज एक दिवसीय अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जारी हुए स्थानीय निकाय एवं जिला पंचायत के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हुए हैं। उपचुनावों में मतदाताओं ने अशोक गहलोत के विकास कार्यों को मुहर लगाइ है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होगा। एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है और उनकी जुमलेबाजी अब नहीं चलेगी आम मतदाता जागरूक हो गयी है और सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने आरोप लगाया कि राजस्थान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई अशोक गहलोत को अस्थिर करने के लिए भाजपा फिर एक बार जोड़-तोड़ पर लग गई हैं। लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने आज ग्राम मुहमी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीरम सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके परिवार जनों को सांत्वना दी।
Previous Post: पत्रकारों ने इन्दिरा रसोई की तारीफ की
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel