
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के गवर्निंग बोर्ड की बैठक में दस्तकारों के लिए 12 प्रस्ताव पास
जयपुर। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड की तृतीय बैठक का आयोजन बुधवार को उद्योग भवन स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजन हुआ।
बैठक में बोर्ड के 4 सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के शासन सचिव/संयुक्त शासन सचिव स्तर के कुल 16 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों की संख्या 5 से बढाकर 11 करने, बोर्ड का जिला स्तर पर विस्तार करने के लिए जिला स्तरीय समितियों के गठन, दस्तकारों के लिए मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्रें में मिट्टी के उत्पाद बेचने में सुविधा के लिए कियोस्क के आवंटन सहित कुल 12 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में बोर्ड के मनोनीत सदस्य सम्पतराज कुमावत, रामकरण कुमावत, रधुनाथ कुम्हार, कैलाश कुमावत, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, खनन विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम एवं नियोजन विभाग, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव आदि विभागों के अधिकारीगणों ने भाग लिया अन्त में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चम्पालाल कुमावत ने अध्यक्ष सहित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगणों का बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।
Previous Post: जयपुर चौपाटियों पर हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा नववर्ष का स्वागत
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel
sar mene 15 din ka tenig diya hu lekin mujhko chak nahi mila mena nam santosh parjapati he me sant ksbir nagar gaw baraw ke niwasi hu mobil.8726476434,