
सरकार लंपी स्किन डिजीज के प्रति गंभीर गो पालन मंत्री प्रमोद जैन ने किया जैसलमेर का दौरा.
जैसलमेर। गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया’ ने जैसलमेर और पोकरण का दौरा कर लंपी स्किन डिजीज के बारे में जानकारी ली। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पोकरण की चैन पब्लिक गौशाला का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों से इस बीमारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की और इसकी रोकथाम और बचाव के प्रबंधों और व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे सुझाव भी लिए।
प्रमोद जैन ने संबंधित अधिकारियों को जिले में गोवंश की नियमित मॉनिटरिंग करने और प्रारंभिक लक्षण दिखने पर गौवंश को तुरंत आइसोलेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम और बचाव के लिए अधिकारियो, जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्र के गणमान्य लोग और आम जनता के सहयोग, समन्वय और सामूहिक प्रयास से ही जिले में गौवंश रक्षा के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन और उपाध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, समाज सेवी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय सिंघवी, गौपालन विभाग के एसए अरविंद सारस्वत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel