
ग्रेटर महापौर ने निगम मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार सुबह 10.15 बजे निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 85 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकों से स्पष्टीकरण लेने के दिये निर्देश।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कार्मिकों को सख्त निर्देश दिये कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने ने कहा कि आगे से कार्यालय तयसमय पर नहीं आने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान निगम मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुये कार्मिकों को निर्देश दिये कि कार्यालय को साफ एवं सुन्दर रखते हुये स्वस्थ्य वातावरण में कार्य करे जिससे अधिक से अधिक जनहित के कार्य समयबद्धता से किये जा सके।
Previous Post: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel