Gujarat Election: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से किया रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आव्हान

Gujarat Election: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से किया रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आव्हान
राजनीतिक डेस्क। गुजरात में हो रहे राज्य विधानसभा चुनावों में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आव्हान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तक ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि ”गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है।
मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें।
’’ गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर गुरूवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हो गया। ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
इस चरण में जिन नेताओं की चुनावी किस्मत दांव पर है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हर्ष सांघवी, पुरनेश मोदी, पुरुषोत्तम सोलंकी क्रिकेटर रविद्र जडेजा की पत्नी रीवा बा जडेजा, क ांग्रेस के ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसुदान गढ़वी उसकी गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा शामिल हैं।
Previous Post: यहाँ देखें दिसंबर माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel