
हिट एंड रन मामले के पीड़ित परिवार को सौंपा मकान आवंटन का पत्र
कोटा। कोटा जिले के नयापुरा में हिट एंड रन मामले के पीड़ित परिवार को स्वायत्त एवं शासन मंत्री शांति धारीवाल ने राजीव आवास योजना में मकान का आवंटन पत्र सौंपा। नयापुरा में एमबीएस अस्पताल के सामने अस्थाई डेरों में रह रहे श्रमिक परिवार के चार महीने पहले हिट एंड रन मामले में दिनेश बागड़ी, बीनो बाई की मृत्यु हो गई थी।
घटना के तुरंत बाद धारीवाल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई थी। पीड़ित परिवार के घायल सदस्यों से वे अस्पताल में जाकर मिले जहां परिजनों द्वारा आवास नहीं होने के कारण सड़क किनारे जीवनयापन करने की समस्या बताई थी।
उन्होंने मौके पर ही नगर विकास न्यास के अधिकारियों से चर्चा कर ऎसे भूमिहीन श्रमिक परिवार को आवास उपलब्ध कराने का निर्देश देकर घोषणा की थी कि उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वायत्त शासन मंत्री ने श्रमिक परिवार की पीड़ा को समझते हुए सिविल लाइन स्थित निज आवास पर श्रमिक परिवार को मकान के दस्तावेज सौंपे। कभी झुग्गी झोपड़ियों में रहकर वर्षा, सर्दी, गर्मी का दंश झेलने वाले श्रमिक परिवार ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें बिना लागत के बना हुआ आवस मिल जाएगा।
नगर विकास न्यास के राजीव आवास योजना में बने हुए फ्लैट में अब हिट एंड रन मामले में मृतक दंपति के आश्रित सुखपूर्वक रह सकेंगे। इस अवसर पर कोटा नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, अमित धारीवाल सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Previous Post: ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे केंद्र सरकार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel