
ईटादा व कोनरा विलायत शाह में जुलूस ए मुहम्मदी में लहराए तिरंगे, मांगी अमन चैन की दुआ
लुम्भाराम बेनीवाल धनाऊ
बाड़मेर। जिले के धनाऊ में पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मनाए जाने वाला पर्व ईद मिलादुन्नबी ईटादा व कोनरा कोनरा विलायत शाह में उल्लास पूर्वक मनाया गया ईटादा चौराहे से जामा मस्जिद होते हुए ईदगाह मैदान तक निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में बच्चे बुजुर्ग और युवाओं ने शामिल होकर अपने आका की आमद की खुशी का जश्न मनाया।
ईद मिलादुन्नबी पर्व पर गांव से जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के बच्चे और युवा पारंपरिक वस्त्र पहनकर हाथ में झंडा थामे जुलूस में चल रहे थे। कुछ नन्हे मुन्ने बच्चे इस जुलूस में नजर आए। पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मनाए जाने वाला पर्व जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी कई गांवों में जुलूस निकाले अमन चैन की दुआ मांगी गई।
ईटादा में जुलूस गांव में होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा वहां से ईदगाह कर्बस्तान रोड पर समाप्त हुआ जुलूस देश भक्ति से लबरेज था। मोहम्मद साहब के अनुयायी तिरंगा लेकर सबसे आगे चल रहे थे और लबों पर मुल्क की तरक्की की दुआ थी। मौलाना गुलाम रसूल मो.हनीफ मौलाना कासम खान मौलाना लाल खान मौलाना शाकिर खान की अगुवाई में निकला जुलूस।
गांव में होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। वहां से कर्बस्तान रोड पर समाप्त हुआ। जुलूस में मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलने का संदेश दिया जा रहा था। फिजां में नूरबाला आया है, सारे आलम में देखो कैसा नूर छाया है।
सरकार की आमद मरहबा तकरीर गूंज रही थीं। जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल हुआ। जुलूस में मौलाना गुलाम रसूल मो. कारी हनीफ हाफिज कासम लाल मोहमद हासिम मो. सिदिक खान मो. हाकिम शखर खान व ग्राम वासी मौजूद रहे।
Previous Post: निवेश के लिए आने पर सबका स्वागत होगा: अशोक गहलोत
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel