
जोधपुर। सीएम गहलोत रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. यहां पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान की परंपरागत लोक कलाओं, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण-संवर्धन एवं कलाकारों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य के कलाकार आज देश-विदेश में लोकप्रिय हो रहे हैं. विजन-2030 को साकार करने में कला एवं संस्कृति की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
युवा पीढ़ी को लेनी चाहिए प्ररेणा-सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने यहां पर जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल का लोकार्पण करते हुए जनता को संबोधित किया. सीएम गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी को महापुरुषों के त्याग, बलिदान और सामाजिक उन्नयन के लिए किए गए उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए. कला हमारी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर है. कलाओं का संरक्षण एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देना राज्य सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. जयनारायण व्यास का कला से गहरा नाता था।. उन्होंने जीवन में कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. 11.50 करोड़ की लागत से नवीनीकृत इस 60 साल पुराने टाउन हॉल के द्वारा स्व. व्यास की स्मृतियों के संरक्षण के साथ-साथ कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन हेतु एक उपयुक्त वातावरण मिल सकेगा.

कला एवं कलाकारों को मिल रहा प्रोत्साहन
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं से लोक कलाओं के संरक्षण एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है. राज्य सरकार द्वारा कोरोनाकाल में कलाकारों को आर्थिक संबल उपलब्ध करवाया गया. लोक कला प्रोत्साहन योजना के तहत कलाकारों को रोजगार देने, नए वाद्य यंत्रों की खरीद के लिए राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कला उत्सवों के आयोजन से कलाकारों को आजीविकोपार्जन में सहायता मिली है। कलाकार कल्याण कोष के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. पूर्व कार्यकाल में भी कलाकारों, लेखकों एवं साहित्यकारों हेतु अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया था.

कलाकारों को किया पुरस्कृत
सीएम गहलोत ने राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के वर्ष 2023-24 के लिए वरिष्ठ नाट्य निर्देशन विधा में उदयपुर के भानु भारती को सर्वोच्च रत्न से सम्मानित किया. उन्होंने शास्त्रीय विधा में सुमन यादव, शास्त्रीय वादन वायलिन में रवि पंवार, शास्त्रीय नृत्य कत्थक विधा में गीता रघुवीर, लोक संगीत गायन में भूगड़े खां को पुरस्कार से सम्मानित किया. समारोह में कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक मनीषा पंवार, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी, कलाकार, कलाप्रेमी एवं आमजन उपस्थित रहे.
