
जावेद खान स्टार्रर “तू मेरा है” गाना हुआ जयपुर में हुआ लांच पूरी टीम रही मौजूद
अभिनेता जावेद खान ने एक बार फिर राजस्थान का नाम किया रोशन बॉलीवुड सांग जिसका इंतज़ार सबको बेसब्री से था प्लेनेट प्रोडक्शन के चैनल पर गाना लांच हो चूका है।
एक बार फिर जावेद खान नए अंदाज़ और नए लुक में राजस्थान के मिटटी के धोरो पर कालबेलियों के साथ थिरकते हुए नज़र आ रहे है जिसमे उनका साथ दे रही है तारक मेहता फेम साहिबा दयाल इस गाने मे जावेद साहिबा के साथ साथ रोमांटिक अंदाज़ मे नज़र आएंगे।
सिंगर रानी इन्द्राणी शर्मा और चिंतन रॉकस्टार की जुगलबंदी की आवाज से गाने मे चार चाँद लग गए है। गाने का निर्देशन मन गुलाटी ने किया है, जबकि गाने के लेखक संजीव चतुर्वेदी है और गाने के निर्माता अश्वनी गुलाटी है।
गाना अपलोड होने के साथ ही काफी लोकप्रियता और लोगो का प्यार बटोर रहा है। जावेद का दूसरा गाना भी अगले माह तक रिलीज़ हो जायेगा।
Previous Post : गुजरात में कांग्रेस सरकार बनी तो राजस्थान की सभी योजनाएं लागू होगी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel