
आर्मी ऑफीसर की भूमिका में जावेद का एल्बम
बॉलीवुड। हाल ही मे अभिनय की दुनिया मैं कदम रखने वाले क्रिकेट एक्सपर्ट जावेद खान आर्मी ऑफीसर के किरदार मैं नज़र आएंगे। जोधपुर और जैसलमेर में शूट हुए इस बेहतरीन गानों के एलबम में बतौर लीड रोल में आर्मी ऑफीसर की भूमिका में नज़र आएंगे।
खान ने बताया कि वह रियल लाइफ मे भी आर्मी ऑफीसर बनना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने SSB का इंटरव्यू भी दिया था। रिलायंस ग्रुप द्वारा चलाये गए कमांडो ट्रेनिंग का हिस्सा भी ले चुके है। खान मार्शियल आर्ट मे ब्राउन बेल्ट प्राप्त कर चुके है।
शूट के लिए जब जावेद खान को आर्मी ऑफीसर का कॉस्ट्यूम दिया गया तो खान काफी खुश हुए और बताया कि उन्हें बड़ा गर्व महसूस हुआ। गौरतलब है कि खान अपने आने वाले गानो को लेकर काफी उत्साहित है।
उन्होंने दोनों गानो का श्रेय निर्देशक मन गुलाटी और रानी इन्द्राणी शर्मा को दिया है। गाने मे लीड एक्ट्रेस का रोल साहिबा दयाल ने किया है जो की हाल ही मे प्रसिद्ध सीरियल “ तारक मेहता का उल्टा चश्मा “ मे नज़र आईं है।
Previous Post: जंगल में मोर नाचा किसने देखा ?
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel