
जेसीआई क्वीन सप्ताह 9 सितंबर से,हेल्थ चेक अप, प्लांटेशन सहित होंगे कई कार्यक्रम.
कोटा। जेसीआई कोटा ऐलिजेन्स द्वारा नमस्ते 2022 कार्यक्रम के तहत जेसीआई सप्ताह मनाया जाएगा।जेसीआई कोटा क्वीन प्रेसिडेंट रूचि जोहरी ने बताया कि जेसीआई कोटा क्वीन द्वारा जेसीआई क्वीन सप्ताह 9 सितंबर से शुरू किया जा रहा है।इसके तहत सप्ताह भर रोजाना विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जेसीआई कोटा एलिजेंस की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जेसी सुप्रिया मण्डलोई प्रेसिडेंट ऑफ जेसीआई कोटा एलिगेस, जेसी मधु विजय सेक्रेटरी ऑफ जेसीआई कोटा एलिगेस और जेसी भावना श्रीवास्तव चेयरपर्सन ऑफ जेसीआई ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जेसीआई एलिगेस को जानें, इसी के तहत हम लोग जेसीआई सप्ताह मना रहे हैं।
इस दौरान महिलाओं को सॉफ्ट टॉयज बनाना सिखाया जाएगा ताकि वे खिलौने बनाकर कुछ इनकम जनरेट कर सके। सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर, टेलेंट हंट कार्यक्रम में सिंगिंग और डांसिंग, हेल्थ चेक अप, प्लांटेशन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान अर्चना गौत्तम,अनुराधा चौधरी, शिल्पी उपस्थित रही।
** Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में सितंबर के पहले सप्ताह मानसून कमजोर पड़ गया है, जिसके चलते कुछ जिलों में गर्मी जोर दिखा रही है। मौसम विभाग की माने तो 9 सितंबर से मौसम का मिजाज बदलेगा और राजस्थान में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।
Previous Post : नशा मुक्त राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री के तीन अहम निर्णय
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel