
अपहरण कर ऑनलाइन फिरौती लेने के मामले में चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
बूंदी। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक को अगवा कर मारपीट करने और फिरौती की रकम ऑनलाइन प्राप्त करने के मामले में 24 घंटे के अंदर थाना नैनवा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रधान गुर्जर (19) निवासी जरकोदा थाना करवर, विनोद मीणा (25) निवासी अरनिया थाना नैनवा एवं भोले शंकर मीणा (25) व चेतराम मीणा (19) निवासी डेलूपुरा थाना देई जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि सोमवार को पीड़ित दिलराज मीणा निवासी बेलनगंज थाना इंदरगढ़ ने थाना नैनवा में एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 4 दिसंबर को वह अपने दोस्त शैतान मीणा और लोकेश मीणा के साथ बाइक से नैनवा आया था। गुरजनिया रोड़ पर पीछे से आई सफेद बोलेरो उनकी बाइक के आगे रुक गई। गाड़ी से चार युवक उतरे और उन्होंने उसे पकड़ लिया, शैतान व लोकेश भाग गए।
चारों युवकों ने जबरदस्ती उसे बोलेरो में बैठा लिया और मारपीट कर इधर-उधर घुमाते रहे। बदमाशों ने मारपीट कर फिरौती के 35000 रुपये मांगे। चाचा और दो दोस्तों से उनके बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराने के बाद वे लोग उसे लाखेरी रोड के आसपास छोड़ गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन व सीओ योगेश चौधरी एवं थानाधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में थाना नैनवा से विशेष टीम गठित की। गठित टीम ने तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Previous Post: भवानी निकेतन में आज से होगा आपदा मित्र स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel