
खनन क्षेत्र का राज्य की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान – रामलाल जाट
उदयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है राज्य सरकार प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उदयपुर ओरबिट रिज़ॉर्ट में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रोल ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी इन टर्नअराउंड ऑफ माइनिंग इंडस्ट्री विषय पर आयोजित सेमीनार के समापन समारोह में उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र का राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है एवं इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र से सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है और इससे सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के संचालन में मदद मिलती है, जिससे सीधे तौर पर समाज का जरुरतमन्द तबका लाभान्वित होता है। रामलाल जाट ने कहा कि आज के समय पर्यावरण संरक्षण बेहद आवश्यक हो चला है।
कहते हैं पेड़ का पुण्य सर्वोत्तम होता है। उन्होंने सभी से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने खनन से जुड़े यूनिट्स से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में में रखने और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की।
राजस्व मंत्री ने सिलिकोसिस बीमारी पर प्रकाश डालते हुए खनन से जुड़े यूनिट्स से श्रमिकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम रखने के लिए कहा। उन्होंने जिले में सिलिकोसिस रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सेमिनार में प्राप्त हुए सुझावों से वे राज्य सरकार को अवगत कराएंगे जिससे बेहतर पॉलिसी बनाने में मदद मिल सके। सेमीनार ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post : एआईसीसी में 31 अगस्त को मनाया जाएगा स्वाभिमान मुक्ति दिवस
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel