इंदौर में अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

इंदौर में अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही…
इन्दौर। इंदौर जिले में अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीमों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत 41 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आज इंदौर जिले के सभी वृत्त के अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में लगभग 29.8 बल्क लीटर देशी मदिरा, 87.3 बल्क लीटर विदेशी मंदिरा, 58.5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 1132 किलोग्राम महुआ लहान, भांग 1.3 किग्रा. जप्त किया गया।
जप्त सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 3 लाख 16 हजार 217 रुपए है।
इसके अतिरिक्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों के कुल 20 निरीक्षण किये गए। नशे के विरुद्ध प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतू इंदौर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
Previous Post: एक साथ, एक समय और एक संकेत पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel