
डॉ मीनाक्षी सेठी ज़ैदी सहित कई हस्तियां आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल
जयपुर। आम आदमी पार्टी, राजस्थान के प्रदेश कार्यालय में राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में अपने अपने क्षेत्रों की विशिष्ट विभूतियां जिनमें वित्त क्षेत्र की विशेषज्ञ जीएसटी की डेप्युटी कमिशनर डॉ. मीनाक्षी सेठी ज़ैदी, बेटियों की शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने वाले शिक्षाविद डॉ. संजय बियानी (संस्थापक बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज), नाहरगढ़ जैविक उद्यान के प्रणेता पर्यावरणविद व आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र तिवारी, समाजसेवी कुशाल तिवारी एवं अन्य सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उल्लेखनीय है कि दिन प्रतिदिन आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। वित्त क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र व पर्यावरण क्षेत्र के विशेषज्ञ भी अब जान चुके हैं कि भाजपा व कांग्रेस की वजह से राजस्थान विकास के मामले में पिछड़ा प्रदेश बना हुआ है।
डॉ. मीनाक्षी सेठी ज़ैदी ने बताया कि वर्तमान में देश की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया, क्योंकि जब पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविन्द केजरीवाल दिल्ली मॉडल पर काम कर सकते हैं, तो भारत के प्रत्येक राज्य में दिल्ली मॉडल पर आधारित कार्य क्यों नहीं हो सकते? साथ ही बिना भ्रष्टाचार के देश व प्रदेश का विकास कैसे किया जाए, इस योजना पर कार्य केवल और केवल अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में ही संभव है।
शिक्षाविद डॉ. संजय बियानी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में वर्तमान की बेबस व लचर शिक्षा प्रणाली से परेशान होकर व दिल्ली शिक्षा मॉडल से प्रभावित होकर ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पर्यावरणविद राजेंद्र तिवारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण के लिए किसी भी प्रकार के कोई कार्य नहीं किए जा रहे हैं, जिससे न केवल वन्यजीव जंतु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, अपितु मनुष्य को भी नुकसान पहुंच रहा है।
आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि हमारी पार्टी के दरवाजे हर उस व्यक्ति के लिए खुले हैं, जो ईमानदार है। भ्रष्टाचारी नेताओं के लिए आप पार्टी में जगह नहीं है, इसीलिए पार्टी की विचारधारा को आदर्श मानते हुए भारी संख्या बल में जनता आप पार्टी की सदस्य बनते जा रही है, क्योंकि प्रदेश के प्रत्येक राजस्थानी पर भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने कर्जा लाद दिया है।
जिससे हताश व निराश व्यक्ति राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहता है। इन दिनों गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्तमान में राजस्थान में बहुत सी पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में है। साथ ही मिश्रा ने यह भी कहा कि जो कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं चुन सकती, वह सरकार कहां से चलाएगी।
Previous Post: ईटादा व कोनरा विलायत शाह में जुलूस ए मुहम्मदी में लहराए तिरंगे, मांगी अमन चैन की दुआ
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel