
‘मयूरी‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को
जयपुर। जयपुर शहर के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर जयपुर समारोह-2022 के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में नगर निगम ग्रेटर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी‘ का आयोजन 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक जयपुर के राम निवास बाग स्थित ओपन थियेटर मसाला चौक में किया जाएगा।
जयपुर समारोह के नोडल अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि ‘मयूरी‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं के मध्य एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य एवं मोनो एक्टिंग ( Theme Basis ) आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने कि बताया एकल नृत्य एवं मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 3100, 2100 एवं 1100 तथा गृप नृत्य में 21 हजार, 11 हजार एवं 5100 रूपये की राशि पारितोषिक की जाएगी।
डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि ‘मयुरी‘ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रस्तुत करने पर ही मान्य होगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी कॉलेज अपना आवेदन [email protected] पर अथवा कमरा न. 221 ग्रेटर नगर निगम में 8 दिसम्बर तक जमा कर सकते है। तथा अधिक जानकारी के लिए 7014074593 पर सम्पर्क कर सकते है।
Previous Post: प्रधानमंत्री मोदी की 100 वर्षीय माँ ने आज दूसरे चरण में डाला वोट
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel