jaipur राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर कल प्रत्याशियों की घोषणा

राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर कल प्रत्याशियों की घोषणा

राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर कल प्रत्याशियों की घोषणा

जयपुर - आज दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक प्रस्तावित हैं, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ये बैठक होगी, जिसमें राजस्थान की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, साथ ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दे, लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की राजस्थान में बची 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कल हो सकती है। दरअसल, राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसमें से बीजेपी ने अभी तक 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसमें 4 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है।

 

प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हो चुकी है रायशुमारी

 

बता दें कि 10 लोकसभा सीटों पर नामों को लेकर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में रायशुमारी हो चुकी है। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 16 मार्च को प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनिया मौजूद रहे थे. 

और पढ़ें