jaipur क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? या बना रहेगा सस्पेंस

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? या बना रहेगा सस्पेंस

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? या बना रहेगा सस्पेंस

यूपी - यूपी में एक लोकसभा सीट है, जिसका नाम है अमेठी इस सीट को गांधी परिवार की पुश्तैनी सियासी सरजमी माना जाता है यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक सांसद रहे है…. लंबे समय तक यहां पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा। यहां की पहचान गांधी परिवार के गढ़ के तौर पर रही है,  लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट से अभी तक कोई उम्मेदवार नहीं उतारा है

आपको बता दे की 24 घंटे से भी कम समय बचा नामांकन भरने में ऐसे में कांग्रेस ने अमेठी सीट को लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है हाल ही में खबरे आ रही थी की कांग्रेस अमेठी से राहुल गांधी को चुनाव में उतार सकती है और बरैली से प्रियंका गांधी को उतार सकते है  आपको बता दे की बीजेपी की तरफ से अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी को उतारा है. साल 2019 के चुनाव में ईरानी ने 55000 वोटों से उस समय के सासंद राहुल गांधी को हरा कर सबको हैरान कर दिया था. इस बार फिर वो मैदान में हैं. आपको बता दे की नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 3 मई है और 20 मई को मतदान होना है. अब देखना यह होगा की राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते है या नहीं

और पढ़ें