नियाजी ब्रदर्स ने बिखेरे सूफियाना कलाम के विविध रंग

नियाजी ब्रदर्स ने बिखेरे सूफियाना कलाम के विविध रंग
जयपुर। नेट थिएटर कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थान के जाने माने कव्वाल नियाजी ब्रदर्स ने ए री सखी मोरे पिया घर आए सुनाकर अपनी गायकी का रंग ऐसा जमाया कि लोग वाह-वाह कर उठे l
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि दीन मोहम्मद नियाजी और उनके साथी कलाकारों ने सर्वप्रथम ख्वाजा की शान में मन कुंतो मौला अली मौला उसके बाद कृपा करो महाराज मोइनुद्दीन आले नबी औलादे अली हो ख्वाजा तुम तो हिंद वर्ली हो गाकर माहौल को सूफियाना बना दिया।
नियाजी प्रदर्शनी राज बरेलवी साहब की ग़ज़ल मुझे यह बता दो कहां तुम नहीं हो गाई और अंत में दमा दम मस्त कलंदर जाकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की l नियाजी ब्रदर्स में इकबाल नियाजी, अब्दुल हक, मलिक नियाजी ने कव्वाली से अपनी गायकी का परिचय कराया l इनके साथ ढोलक पर सादिक नियाजी और हारमोनियम पर मोहम्मद अजहर ने असरदार संगत कर सूफियाना गायकी को ऊंचाइयां दी। प्रकाश संयोजन मनोज स्वामी, कैमरा जितेंद्र शर्मा, मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।
** Niyazi Exhibition Raj Barelvi Sahib’s Ghazal Tell Me Where You Are Not Sung And In The End Dama Dum Mast Kalandar Gave The Program Heights. In The Niazi Brothers Iqbal Niazi, Abdul Haq, Malik Niazi Introduced Their Singing From Qawwali. Along with them, Sadiq Niazi on Dholak and Mohammad Azhar on Harmonium gave heights to Sufiana singing by doing an effective accompaniment. Lighting composition was done by Manoj Swamy, camera Jitendra Sharma, stage arrangement by Ankit Sharma Nonu and Jivitesh Sharma.
Previous Post : कांग्रेस की उत्तर भारत में वापसी के लिये जाट जरूरी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel