राजस्थानहनुमानगढ़

अब कृषि उपज मंडी में खुलेंगी बीज निगम की दुकानें, किसानों को मिलेगा उच्च गुणवत्ता का बीज

हनुमानगढ़ टाउन। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने हनुमानगढ़ टाउन में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयंत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूं की ग्रेडिंग, पैकेजिंग और डिलीवरी आदि प्रक्रिया देखी, किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना और इसको लेकर बीज निगम के अधिकारियों से चर्चा भी की।

इस दौरान गोदारा ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसान प्रतिनिधियों के सामने आ रही कठिनाइयों के संबंध में बीज निगम के चेयरमैन और एमडी से बात कर दूर करने का प्रयास करेंगे। गोदारा ने बताया कि बीज निगम ने कृषि उपज मंडियों में खुद की बीज विक्रय दुकान निर्माण का निर्णय लिया है।

साथ ही बीज निगम के संयंत्रों का फेज वाइज अपग्रेडेशन भी किया जाएगा ताकि बीज और अच्छे तरीके से तैयार हो सके। बीज उत्पादक कृषकों के लिए विभिन्न फसलों के बीज उत्पादन पर देय प्रीमियम राशि को बढ़ाया गया है।

किसानों की मांग के अनुरूप इसे और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके का किसान बीज निगम से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके, यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। गोदारा ने कहा कि बीज निगम के चेयरमैन धीरज गुर्जर के कार्यग्रहण के बाद कृषक हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

इसमें राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में निगम की स्वयं की बीज विक्रय दुकान के निर्माण का निर्णय लिया गया है ताकि प्राइवेट बीज कंपनियों की मनमानी को रोका जा सके। प्रथम चरण में हर मंडी में 50 दुकानें बनाई जाएगी। जहां निगम के माध्यम से बीज का वितरण किया जाएगा।

ताकि अच्छा गुणवत्ता का बीज किसानों को प्राप्त हो और ज्यादा से ज्यादा किसान साथी इसका फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि किसान जब निजी कंपनियों से बीज खरीदता है तो उसमें किसान के साथ धोखा होने की गुंजाइश अधिक रहती है। लेकिन अगर किसान बीज निगम के माध्यम से बीज खरीदेगा तो उसे सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा और धोखाधड़ी की गुंजाइश भी कम रहेगी।

कई जगह नकली बीज सप्लाई होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि जिले में अगर कहीं कोई नकली बीज की सप्लाई कर रहा है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि किसान खुद भी बीज खरीदते समय जागरूक रहें कि वे कहां से बीज ले रहे हैं किस प्रकार का बीज ले रहे हैं।

बीज को लेकर धोखाधड़ी के मामलों में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Previous Post : वीव वॉक का दूसरा संस्करण 10 सितम्बर से


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

अब कृषि उपज मंडी में खुलेंगी बीज निगम की दुकानें, किसानों को मिलेगा उच्च गुणवत्ता का बीज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button