
एनएसयूआई छात्रों से तैयार करवा रहा है मेनिफेस्टो
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर नवाचार करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रांगण से प्रदेश व्यापी मुहिम की शुरुआत की।
इसके माध्यम से एनएसयूआई छात्र छात्राओं के बीच जाकर यह मांग रख रहा है कि अब वह अपना चुनावी मेनिफेस्टो खुद तैयार करें कि किन समस्याओं या घोषणाओं को मध्य नजर रखते हुए एनएसयूआई चुनाव लड़े।
छात्रों के तैयार मेनिफेस्टो के आधार पर ही एनएसयूआई अपना घोषणापत्र तैयार करेगी और उन्हें शत प्रतिशत पूर्ण करने का कार्य सुनिश्चित करेंगी।
एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि एनएसयूआई यह कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक महाविद्यालय- विश्वविद्यालय में आयोजित कर रही है जिसके माध्यम से छात्र- छात्राएं स्वयं अपने चुनावी मुद्दों को एनएसयूआई के मेनिफेस्टो में इंगित करवा कर छात्र संघ चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रंखला में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महारानी कॉलेज परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया।
More About NSUI
** The National Students Union of India NSUI, the student wing of the Indian National Congress, was established on 9 April 1971. The organisation was founded by Indira Gandhi after merging the Kerala Students Union and the West Bengal State Chhatra Parishad to form a national students’ organization.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel