
जिला जाटव महासभा समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित.
भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने
जिला जाटव महासभा समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारणी को शपथ दिलाई। अम्बेडकर भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरें ताकि समाज में विकास का माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि वे समाज में शिक्षा के विस्तार पर अधिक ध्यान दें क्योंकि शिक्षा का विस्तार विकास से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिन समाजों में शिक्षा का प्रतिशत अधिक है वे आर्थिक और सामाजिक विकास की दृष्टि से अधिक मजबूत हैं। उन्होंने जाटव समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बालक बालिकाओं से नियमित स्कूल भेजें जिससे वे पढ़ लिखकर परिवार एवं देश के विकास में सहभागी बन सके। डॉ. गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब तबके के बालक बालिकाओं को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी स्कूल खोले हैं।
भरतपुर में भी कई विद्यालयों को महात्मा गांधी विद्यालयों में परिवर्तित किया गया है। इसी प्रकार निशुल्क इलाज की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शुरू की है। जिसमें 850 रुपये के पंजीयन के बाद 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज तथा 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
उन्होंने कार्यकारणी के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस योजना में पंजीयन से शेष रहे लोगों का पंजीयन करायें ताकि वे भी इस योजना का लाभ ले सकें। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने भरतपुर के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 5-6 महिनों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी सडकें नए सिरे से बन जाएंगी।
उन्होंने बताया कि शहर के सोगरिया मौहल्ला एवं रणजीत नगर की ई ब्लॉक में जनता क्लिनिक के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। शेष के लिए भूमि तलाश की जा रही है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर पशु विज्ञान, कृषि, नर्सिंग, पब्लिक हैल्थ सहित अन्य महाविद्यालय भी स्वीकृत कराए गए हैं।
कार्यक्रम में कार्यकारणी के संरक्षक राजकुमार पप्पा, उपाध्यक्ष दिनेश, हीरादास, दीनदयाल, सोनसिंह, महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार, लालचंद वर्मा, कैलाश बाबू, मंत्री सुजान सिंह, हरदेव सिंह, संगठन मंत्री जगदीश, प्रीतम सिंह, हंसराज, मानसिंह, अंकेक्षण अधिकारी महेश बराखुर, कोषाध्यक्ष हरिसिंह, कानूनी सलाहकार एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। समारोह में सेवर पंचायत समिति के प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल, पार्षद सुरजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रतापसिंह, धर्मसिंह फौजी, मोती सिंह, द्वारका प्रसाद, धनराज, अशोक सहना, विभूतिराम अम्बेश, मुंशी पहलवान, पुष्पेन्द्र, हुकमसिंह सरपंच, मोहन सिंह, दौलीराम, राजीव वर्मा, प्रेमसिंह आर्य, मुकेश पिप्पल सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट ने किया।
Previous Post : खनन माफियाओं के हमले में डीएफओ बालबाल बचे
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel