सीएम के एक्शन को विपक्ष ने बताया स्ट्रेटेजी

सीएम के एक्शन को विपक्ष ने बताया स्ट्रेटेजी
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारियों के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन को विपक्षी कांग्रेस ने स्ट्रेटेजी बताया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि सीएम की बाते महज मजाक ही कही जा सकती है क्योंकि सीएम द्वारा लगातार दावे करने के बाद भी प्रदेश में न तो भ्रष्टाचार ही रूक सका है और न ही किसी को उल्टा लटकाया गया है।
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कुछ दिनों से सार्वजनिक मंचों के साथ ही औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
हाल ही में उन्होंने मंडला, डिंडोरी और बैतूल में मंच से ही कुछ अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया था वहीं सूबे के सीएम चौहान ने अधिकारियों को यह भी चेताया है कि यदि कोई गड़बड़ी करता है तो वे उन्हें बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने सीएम चौहान की इन सभी बातों को मजाक करार दिया है और कहा है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार हटाने की बजाय भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रही है। दौरे के दौरान निंबलन की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार करा ली जाती है, सीएम तो सिर्फ स्क्रिप्ट पड़ने का अभिनय करते है।
भाषण तो खूब देते है लेकिन- नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री चौहान भाषण तो खूब देते है वहीं घोषणाएं भी उनके द्वारा की जाती है लेनि सवाल यह उठता है कि क्या घोषणाएं पूरी होती है या फिर भाषण में जो वादे किए जाते है उन्हें पूरा करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है।
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम और उनकी सरकार में कथनी और करनी में अंतर बताया है तथा यह कहा है कि सरकार में कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि कहा कुछ जाता है एवं होता कुछ नहीं है। सस्ती लोकप्रियता को प्राप्त करना ही शिवराज सिंह तथा उनके मंत्रियों का प्रमुख लक्ष्य रह गया है।
Previous Post: इस बार जी20 समिट समिट की अध्यक्षता करेगा भारत
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel