PAK Vs ENG: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, ये खिलाडी करेगा डेब्यू

PAK Vs ENG: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, ये खिलाडी करेगा डेब्यू
खेल डेस्क। 1 दिसंबर, गुरुवार से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित अपनी प्लेइंग XI में धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। कहा जाए तो लिविंगस्टोन अब टेस्ट में डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा 7 साल के बाद टेस्ट टीम टीम में बेन डकेट की वापसी हुई है। इंग्लिश टेस्ट टीम ने इससे पहले 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब उसे 0-2 से हार मिली थी।
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में इस समय इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान छठे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 1 से 5 दिसंबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान दौरे पर अपने तीनों मैच रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में खेलने हैं। इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान दौरे पर आई थी, जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), बेन फोक्स (wk), लियाम लिविंगस्टोन, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जिमी एंडरसन।
Previous Post: Health tips: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है मुनक्का,कई बीमारियों को करता है जड़ से खत्म
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel