
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा घुसने के मामले में बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की ओर से राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर की थी। जिस पर राष्ट्रपति सचिवालय ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को कार्रवाई के निर्देश दिए है। चर्मेश शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव साहिल घोष राय को इस मामले में कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्त किया है। राष्ट्रपति सचिवालय ने अपने आधिकारिक आदेश में इस मामले में याचिकाकर्ता से भी आगे की कार्रवाई की जानकारी के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव से सीधे संपर्क करने को कहा है।

याचिकाकर्ता कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने 15 जून को ही राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर करने के साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। आयोग के अध्यक्ष के नाम दर्ज शिकायत में दिल्ली पुलिस पर मानवाधिकारों के हनन करने के आरोप लगाए थे।
15 जून को राष्ट्रपति के नाम दायर याचिका में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को ईडी द्वारा नोटिस जारी करने से लेकर कांग्रेस मुख्यालय में जबरन दिल्ली पुलिस के प्रवेश करने को सुनियोजित राजनैतिक साजिश बताते हुए सारे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई मांग की थी। याचिका में कांग्रेस मुख्यालय में बिना मजिस्ट्रेट वारंट अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट करने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर अपराधियों जैसा आचरण करने का भी आरोप लगाया था।
Source : bhaskar.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel