
पेट्रोल पंप नकबजनी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए 1.63 लाख रुपए बरामद…
धौलपुर। दिहोली थाना क्षेत्र के महदपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर 26 नवंबर की रात हुई नकबजनी की घटना का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महदपुरा निवासी आरोपी सचिन जाटव पुत्र रामवीर (21) एवं गुनपुर थाना दिहोलो निवासी संदीप ठाकुर पुत्र रामनाथ (29) को गिरफ्तार कर चोरी गई रकम 1 लाख 63 हजार 500 रुपए व घटना में प्रयुक्त एक सरिया भी बरामद किया हैं।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 26 नवंबर की रात किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप महदपुरा में नकबजनी की वारदात हुई। अज्ञात चोर ऑफिस में रखी नगदी चुरा ले गए। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह एवं सीओ दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी बीधा राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम में शामिल एएसआई जलवीर सिंह मय टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल संदीप ठाकुर और सचिन जाटव को गिरफ्तार कर संदीप के घर से 1.63 लाख रुपए नगद एवं सरिया बरामद किया गया। सचिन इस पेट्रोल पंप पर रात के समय सेल्समैन और चौकीदारी का काम करता है। अपने दोस्त संदीप को साथ मिला योजना बना इस घटना को अंजाम दिया गया।
Previous Post: महाकाल मंदिर की छवि धूमिल करने वालों की अब खैर नहीं
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel