
पायलट ने टोंक में किया 4.38 करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास…
टोंक। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक के दौरे पर रहें जहां ग्राम राधावल्लभपुरा (मोरभाटियान), खरेडा, बीबोलाव (गणेती), गोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर 4.38 करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
साथ ही ग्रामीणों की मांग के अनुसार ‘‘विधायक स्थानीय विकास कोष‘‘ से 83 लाख रूपये के नवीन विकास कार्यों की घोषणा की। इससे पहले पायलट ने टोंक पहुंचकर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्व. आत्माराम गोयल को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कोई चुनाव नहीं है, कोई त्यौहार नहीं है, मैं सिर्फ आप लोगों से मिलने आया हूं। आप लोगों से सीधा संवाद स्थापित हो इसी को ध्यान में रखते हुए मैं आपके बीच उपस्थित हुआ हूं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी चल रही है। खाद की निर्बाध आपूर्ति के लिए मैं लगातार प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार से सम्पर्क कर रहा हूं। हमारा पूर्ण प्रयास है कि ग्रामीणों को समय पर उनके क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की खाद उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पायलट ने निम्नलिखित विकास कार्यों का लोकार्पण किया :-
- गणेती रोड से जेकमाबाद सडक के निर्माण कार्य का शिलान्यास, स्वीकृत राशि 1.20 करोड रूपये
- राधावल्लभपुरा से मोरभाटियान सडक के निर्माण कार्य का शिलान्यास, स्वीकृत राशि 1.97 करोड रूपये
- सीतारामपुरा से चूली मोड़ वाया सुखनिवासपुरा सडक के निर्माण कार्य का शिलान्यास, स्वीकृत राशि 1.20 करोड रूपये।
Previous Post: खेल मंत्री ने टोंक जिले में 66वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel