अतिथियों के आगमन के पूर्व ही हो इंदौर आने का खुशनुमा एहसास

अतिथियों के आगमन के पूर्व ही हो इंदौर आने का खुशनुमा एहसास
इन्दौर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में एयरपोर्ट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और यहाँ आने के पूर्व ही इसकी जानकारी उड़ान के दौरान अतिथियों को दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एयरपोर्ट इंदौर का नया रूप देखने को मिलेगा। सम्मेलन के दौरान दक्षिण भारत से कुछ नई उड़ानें इंदौर आएंगी।
मंत्री सिंधिया ने कहा कि अतिथियों को इंदौर एयरपोर्ट में लैंडिंग के साथ ही इंदौर पहुंचने का एक खुशनुमा एहसास होना चाहिए। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन सभी उपाय सुनिश्चित करे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के दौरान चेन्नई, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद और बैंगलोर से कुछ नई उड़ानें भी इंदौर आएंगी।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए कहा कि उनकी तत्परता और इंदौर के प्रति अनुराग के कारण पाँच करोड़ रुपये की राशि त्वरित रूप से प्राप्त हुई हैं।
इस राशि से एयरपोर्ट इंदौर में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों से आने वाले समय में देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर का एक भव्य एवं गरिमा पूर्ण रूप देखने को मिलेगा।
Previous Post: बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मूक बधिर बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel